गुटखा नहीं मिला तो दुकानदार पर वाहन चढ़ाने के मामले में सामने आई पुलिस की लापरवाही, गिरी गाज

 

गुटखा नहीं मिला तो दुकानदार पर वाहन चढ़ाने के मामले में सामने आई पुलिस की लापरवाही, गिरी गाज

दुकानदार पर वाहन चढ़ाने के मामले में कार्रवाई करने पर पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने थाना बाजपुर के रात्रि अधिकारी सहित सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल के सारे स्टाफ और सोशल मीडिया सेल के प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।


देहरादून। बाजपुर में दुकानदार के ऊपर वाहन चढ़ाने के मामले में कार्रवाई करने पर पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने थाना बाजपुर के रात्रि अधिकारी सहित सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल के सारे स्टाफ और सोशल मीडिया सेल के प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रेंज को दिए हैं।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि 30 दिसंबर की रात को ऊधमसिंह नगर के थाना बाजपुर क्षेत्र में घटित घटना को स्थानीय पुलिस की ओर से गंभीरता से नहीं लिया गया। आमजन से समन्वय स्थापित न कर शांति व कानून व्यवस्था प्रभावित की स्थिति उत्पन्न होने एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही पोस्टों के संबंध में समय पर कार्रवाई न करने के लिए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि बाजपुर में जो हुआ वह बहुत ही दुखद था। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा, उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गुटखा न देने पर चढ़ाया था वाहन

बुधवार रात हल्द्वानी बस अड्डे के निकट गौरव रुहेला निवासी मोहल्ला मझरा प्रभु के ऊपर गुटखा न देने पर कार चालक ने वाहन चढ़ा दिया था। घटना के समय कार में गौरव राठौर निवासी पहाड़ी कॉलोनी, पुलिस कर्मी प्रवीण कुमार व एक अन्य युवक सवार थे। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गौरव रुहेला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। गौरव रुहेला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
ढालवाला चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

ढालवाला क्षेत्र में ट्रैफिक जाम होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल क्षेत्र नीरू गर्ग ने ढालवाला के चौकी प्रभारी विक्रम बिष्ट को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शाम के समय डीआइजी के पास शिकायत पहुंची कि ढालवाला में लंबे समय तक ट्रैफिक जाम रहा। डीआइजी ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की है।

Comments

Popular posts from this blog

JioMart | India's most convenient online grocery channel

History of dehradun

देहरादून का इतिहास