Coronavirus: पूरा उत्तराखंड ऑरेंज जोन घोषित, संक्रमित दोगुने होने की दर में भी भारी गिरावट

Coronavirus: पूरा उत्तराखंड ऑरेंज जोन घोषित, संक्रमित दोगुने होने की दर में भी भारी गिरावट सार ग्रीन जोन में शामिल सात जिले भी ऑरेंज जोन में शामिल डबलिंग रेट 4.18 दिन और सैंपल जांच में संक्रमण की दर 1.75 प्रतिशत पहुंची संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर भी 18.86 प्रतिशत पर आई पहाड़ों में लगातार बढ़ रहा संक्रमण, सुस्त है सैंपलिंग की रफ्तार विस्तार उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के आधार पर पूरा उत्तराखंड ऑरेंज जोन में आ गया है। रविवार को प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमित मिलने पर ग्रीन जोन में शामिल सात जिलों को भी ऑरेंज जोन घोषित कर दिया है। इस संबंध में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। लॉकडाउन 4.0 शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर जिलों का जोन तय किया था। उस समय प्रदेश के छह पर्वतीय जिले टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं था। जिससे ये जनपद ग्रीन जोन में ही थे। वहीं, हरिद्वार जिले को रेड जोन से हटा कर ग्रीन जोन में रखा था। जबकि ऊधमस...